Random Video

Teachers Day 2022: Dr Sarvepalli Radhakrishnan से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट्स | वनइंडिया हिंदी *News

2022-09-05 37,485 Dailymotion

जीवन में जब आप सफलता की उस परम अवस्था को प्राप्त करते हैं, तो उसके पीछे आपकी मेहनत के अलावा उस गुरू या उस शिक्षक का अतुलनीय मार्गदर्शन भी होता है, जिसके बिना, सफलता को प्राप्त कर पाना शायद कभी मुमकिन ही नहीं होता। वो गुरु आपकी मां.. पिता और शिक्षा देने वाले शिक्षक (Teachers) भी होते हैं। ये दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है, देश के महान विद्वान रहे और देश के पहले उप राष्ट्रपति (Vice President) रहे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (Dr Sarvepalli Radhakrishnan Birthday) पर। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि हर साल 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है, क्यों इसे डॉ.राधाकृष्णन (Dr Radhakrishnan) की जयंती पर ही मनाया जाता है (Sarvepalli Radhakrishnan Biography)? और कैसे इसे मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई? ऐसे कई सवाल आपके दिमाग में भी होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं, इससे जुड़े कुछ बेहद रोटक फैक्ट्स (Interesting Facts About Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)। (who was Sarvepalli Radhakrishnan)

#TeachersDay2022 #TeachersDay #SarvepalliRadhakrishnan